गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

चोरी के तीन मोबाइल तथा पीली/सफेद धातु, कृत्रिम आभूषण के साथ एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार 

दैनिक बुद्ध का सन्देश

कैसरगंज/ बहराइच | अपराध एवं अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज हरेन्द्र मिश्रा के कुशल नेतृत्त्व में गठित कैसरगंज पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त अम्बर चौहान पुत्र गुरुशरण निवासी गोड़हिया नं. 4 थाना कैसरगंज जनपद बहराहच को ग्राम चुलम्भा में चोरी करते समय ग्रामवासियों की सहायता से मौके पर ही चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 406/24 धारा 305 ए/317(2) बी०एन०एस० के तहत कैसरगंज थाने में दर्ज अभियुक्त को जेल भेज दिया गया | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से 03 की संख्या में मोबाइल, 430 रुपये नगद,पीली व सफेद धातु के आभूषण,कृत्रिम आभूषण (अनुमानित कीमत 30,000 रुपये) बरामद किए गए | गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र मिश्रा , उ0नि0 रामसनर यादव,हे0का0 विनोद चौहान शामिल रहे |

 

*

Related Articles

Back to top button