सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी ने दिया हर माह जनपद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित करने का निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। गुरूवार को देर रात्रि जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला कौशल समिति व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी डा० राजाराणपति आर० द्वारा जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश एवं संचालित पाठ्यक्क्रमों की प्रगति के साथ साथ अप्रेन्टिसशिप पर चर्चा किया गया। जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० द्वारा कौशल विकास मिशन एस०टी०टी० योजना अंतर्गत सिलाई कढ़ाई सेक्टर में जिला जेल कारागार में निरूद्ध बंदी महिलाओं को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में जनपद स्तर रोजगार मेला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त नोडल प्रधानाचार्य डुमरियागंज अमित मद्धेशिया, राजकीय आई०टी०आई बांसी के प्रधानाचार्य मस्तराम धर्मा राजकीय आई०टी०आई के प्रधानाचार्य शोमनाथ रावत, राजकीय आई०टी०आई के प्रधानाचार्य/कौशल विकास के जिला समन्वयक सत्यदेव दुबे जिला प्रवन्धक कौशल विकास संतोष कुमार, अमित कुमार मिश्रा व जिला कौशल समिति के नामित सदस्य उपस्थित थे।