सफाई कर्मी के ना आने से रानीगंज बाजार निवासी गंदगी में जीने को हुए मजबूर
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच जिले के ब्लॉक कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मतरेपुर रानीगंज बाजार सफाई कर्मी के अभाव में मार्केट निवासी गंदगी में जीने को मजबूर दिखाई पड़ रहे हैं | ब्लॉक कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मतरेपुर रानीगंज बाजार की नालियां बजबजाती हुई और जगह जगह से चोक मिली ; वहीं सड़कों पर भरे बरसात के गंदे पानी में लोग आने जाने को मजबूर हैं | मिली जानकारी अनुसार बाजार के निवासी ने बताया कि इस क्षेत्र में सफाई कर्मी कभी आता ही नहीं सिर्फ ब्लॉक के अधिकारियों की मिली भगत से क्षेत्र में सफाई नहीं होती है ; इस क्षेत्र के लोग गंदगी में जीने को मजबूर देखे जा रहे हैं | यही नहीं जब संवाददाता ने सफाई कर्मी को फोन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मैं आपको जानता ही नहीं हूं जो मर्जी होगा वह लिख दीजिएगा | अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद बहराइच जिले एवं ब्लॉक स्तर पर अधिकारी कार्यवाही करेंगे या इसे ठंडे बस्ते में डाल देंगे |