उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : गोन्हा गांव के सटे बाढ़ के पानी में मिली लाश
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर/सिद्धार्थनगर। बढनी ब्लाक के तालकुण्डा टोला गोन्हा के दक्षिण मे एक अज्ञात लाश मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष ढेबरूआ पहुँचे और नाव की मदद से लाश को बाहर निकालवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति का कहना है कि वह मेरी नातिन है। उसका कहना है पिछले दिनों रिक्शाचालक के साथ ढेबरुआ इटवा मार्ग पर जो परिवार बह गया था। उसी में एक यही अनुष्का है। हालांकि ढेबरुआ पुलिस लिखा पढ़ी करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोई कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान एन डी आर एफ टीम भी मौजूद रही।