सिद्धार्थनगर : बरसात के बाद हुई चिपचिपाती हुई गर्मी से लोग हुए बेचौन, संक्रामक रोगों का बढ़ा खतरा
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। लगातार होती बरसात के बाद पांच दिन से हो रही धूप एवं चिपचिपाती हुई गर्मी से लोग बेचौन हो गये है। गर्मी की वजह से दिन में लोग बाजार एवं अन्य जगह दिन में निकलने से बचते नजर आये, अस्पतालों,क्लीनिकों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों की भीड़ बढ़ गयीं है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस मौसम में संक्रामक रोग का खतरा बढ़ जाता है। छले कुछ दिन से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही थी, जिससे लोग राहत महसूस कर रहे थे। लेकिन पिछले पांच दिन से लगातार होती धूप एवं चिपचिपाती गर्मी की वजह से लोगो का जीना मुहाल हो गया है। कस्बे एवं आस-पास के क्षेत्रों के बाजारों में दिन में लोग नहीं आ रहे है, जिसकी वजह से लोगो का व्यापार प्रभावित हो रहा है।
वही इस मौसम से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है, जिसकी वजह से अस्पताल, हास्पिटलों एवं क्लिनिक सहित स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों की संख्या बढ़ गयीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के डाक्टरों ने बताया कि इस मौसम में बरसात की वजह से कई जगह पानी इकट्ठा रहता है, जिसके गन्दगी इत्यादि होता है। जिसकी वजह से मच्छर, किट पतंगे पैदा होता है, गर्मी से लोगो को दिक्कत महसूस होती है। संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ा रहता है। वहीं साफ-सफाई एवं सावधानी से इस मौसम में बचा जा सकता है।