अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ में मिहीपुरवा के क्षेत्र वासियों में बढ़ा असंतोष
त्रस्त उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच जिले के विद्युत वितरण उप केंद्र मिहींपुरवा का मामला प्रकाश में आया है जहां पर मिहींपुरवा क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी और मुर्दाबाद के नारे लगाए | मालूम हो कि मिहीपुरवा क्षेत्र में 18 घंटे में महज छह 2 घंटे मिलती है बिजली और दो दो मिनट पर कटौती की जा रही है | सीएम का निर्देश बेअसर,विद्युत व्यवस्था लचर दिखाई पड़ रही है | स्थानीय क्षेत्र से आने वाले विधायक, सांसद, नगर पंचायत अध्यक्ष को अपने क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान न देने पर उपभोक्ताओं और व्यापार मंडल में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है | मिली जानकारी अनुसार मिहींपुरवा के कस्बे तिराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करते हुए व्यापारी और उपभोक्ता ने जुटकर नारेबाजी किया | प्रदर्शन के दौरान थाना मोतीपुर पुलिस मौके पर मौजूद रही तथा इस प्रदर्शन से कई विद्यालयों का आवागमन बाधित रहा | भीषण गर्मी और उमस से नगर व ग्राम वासियों का हाल बेहाल हो गया है |