अंबेडकरनगर : अकबरपुर व टांडा में 11 सड़कों की होगी मरम्मत
दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। तीन करोड़ की लागत से अकबरपुर और टांडा विधानसभा की 11 सड़कों की मरम्मत होगी। लोक निर्माण विभाग ने निविदा आमंत्रित की है। सड़कों की मरम्मत से लगभग 60 हजार की आबादी को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इन सड़कों का निर्माण अब विधानसभा उपचुनाव के बाद कराया जाएगा। अनुरक्षण एवं मरम्मत योजना के तहत पूर्व में सभी विधानसभा क्षेत्र की 60 से अधिक सड़कों का नाम मरम्मत की मंजूरी के लिए भेजा गया था।कुछ सड़कों को मंजूरी भी प्रदान की गई। इन सभी पर निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया है। इस बीच बीते दिनों अकबरपुर और टांडा विधानसभा की 11 सड़कों की मरम्मत के लिए मंजूरी मिली है। लोक निर्माण विभाग ने निर्माण समय पर पूरा हो इसके लिए सड़कों की मरम्मत के लिए निविदा भी आमंत्रित की है। 17 अक्तूबर को निविदा खोली जाएगी। इन सड़कों की मरम्मत से आस-पास की लगभग 60 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। पीडब्ल्यूडी कार्यालय कर्मियों के अनुसार अब अधिसूचना खत्म होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अनुसार रसूलपुर उमरी खास संपर्क मार्ग, जल्लापुर मसेड़ा संपर्क मार्ग, मिर्जापुर कोडरा संपर्क मार्ग, भगवानपुर महावा संपर्क मार्ग, मखदूमपुर-बस्ती संपर्क मार्ग, शेखपुर संपर्क मार्ग, बसावनपुर-नरायनपुर संपर्क मार्ग, छागूपुर-मिश्रौलिया संपर्क मार्ग, टंडवा-धारूपुर संपर्क मार्ग, दहियापुर-जमिनियां संपर्क मार्ग व पिपरी-मलपुरा-सैदपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत होगी।