बांसी : चोरी के पम्पसेट के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। थाना शिव नगर डिड़ई क्षेत्र के ग्राम कंड़सरा से खेत में खड़ा पम्पसेट सोमवार की रात में चोरी हो गया था। चोरी के पंपिंग सेट सहित पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक कंड़सरा निवासी दशरथ का पम्पसेट गाँव से दूर खेत में खडा था, जिसकी सोमवार की रात चोरी हो गई।
जानकारी होने पर दशरथ ने इस बावत स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। तहरीर मिलते ही मामले के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला के दिशा निर्देशन व एसआई विश्व मोहन राय के नेतृत्व में पुलिस की टीम मुखबिरों का जाल बिछाकर चोर की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सुरागरसी व सूचना के आधार पर मंगलवार करीब दस बजे पुलिस टीम ने गस्त के दौरान बस्ती जनपद सीमा पर स्थित आमी नदी के पास से पम्पसेट सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम संतोष कुमार पुत्र घमालू व थाना क्षेत्र के रामनगर गाँव का निवासी बताया। गिरफ्तार करने में हेकां. मधुसूदन, कां. सुशील कुमार, कां. अवनीश कुमार तथा कां.विश्वजीत कुमार भी मौजूद रहे।इस बावत थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि पंपिंग सेट के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया।