बलरामपुर : राज्य स्तरीय अधिकारियों ने किया एनएचएम कार्यक्रमों की समीक्षा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। बलरामपुर में शुक्रवार को एनएचएम मुख्यालय लखनऊ से आई टीम के लीडर डॉ ए बी सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एनएचएम द्वारा संचालित कार्यक्रमों की वित्तीय समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से प्रगति की भौतिक एवम् वित्तीय आवश्य समीक्षा किया जाय। कार्यक्रमों की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति के अभिलेखों को नियमित रूप से अपडेट किया जाय। नियमित टीकाकरण,जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, नेत्र ज्योति अभियान, परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाए जा रहे मेडिकल कैंप आदि कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएचएम कार्यक्रमों का व्यय विवरण की रिपोर्टिंग एवम् रिकार्डिंग नियमित रूप वित्तीय नियमों के अनुसार करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 27 विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें कुल 2603 मेडिकल किट का वितरण किया गया, 24587 क्लोरीन टैबलेट, 12810ओआरएस पैकेट वितरित किया गया। बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ मीनाक्षी चौधरी, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ बी पी सिंह, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।