गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : पचपेड़वा में पाइप लाइन कटने से पानी के लिए त्राहि त्राहि

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। पचपेड़वा नगर पंचायत के रामेश्वर लोहिया मोहल्ले में जल जीवन मिशन के तहत नया पाइप लाइन डाला जा रहा है,ठेकेदार की लापरवाही से पुरानी पाइप लाइन जिससे पेयजल आपूर्ति होता है, उसको जे सी बी से खुदाई के समय काट दिया गया ।मेन पाइप लाइन फट जाने से नगर के करीब दर्जन भर घरों में पानी के लिए हाहाकार मच गया। मंगलवार को भीषण गर्मी से कई लोगो को दूसरे मोहल्ले से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई लोगो ने ठेकदार के प्रति आक्रोश प्रकट किया।

तीन दिन से लोग पानी के लिए परेशान है।ठेकेदार सर्वेश ने कहा कि वह पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रहा है, जे सी बी खराब थी इसलिए काम नहीं हो पाया। इस बारे में एक्सियन जल निगम शहरी जियाउल हक से बात किया कि किस तरह मेन ठेकेदार पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर लापरवाह ठेकेदार से काम कराते है,जिससे नगर पंचायत पचपेड़वा में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची है,एक्सियन जल निगम शहरी ने कहा कि बात करके कार्य करवाते हैं।

Related Articles

Back to top button