रायबरेली : रोजगार मेले में 96 अभ्यर्थी चयनित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियानष् तथा हर हाथ को कामष् के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सलोन रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ, तनुजा यादव, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। तनुजा यादव, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन करने की जानकारी अभ्यर्थियों को दी गयी।
कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 163 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि०, पीपल ट्री ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड, शिव शक्ति एग्रीटेक लि०, जी फोर एस आदि कम्पनियों द्वारा कुल 96 अभ्यर्थियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया एवं कुछ कम्पनियों के चयन परिणाम अपेक्षित है। इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा तनुजा यादव, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने रखी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सलोन रायबरेली के फोरमैन राकेश कुमार एवं अन्य अनुदेशकों व सहायकों का रोजगार मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। धीरेन्द्र सिंह एवं उमेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।