पयागपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर | जुआ खेलने वालों के खिलाफ पयागपुर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिससे जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया | पयागपुर क्षेत्र में जुआ खेलने वालों की अब खैर नहीं है जिसको लेकर पयागपुर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है | इसी के तहत एस एच ओ पयागपुर करुणाकर पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी की सूचना पर कि हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है | इस पर जब दबिश दी गई तो 5 अभियुक्तों सुनील तिवारी पुत्र जगतराम तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी कोटबाजार थाना पयागपुर जिला बहराइच,प्रमोद शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मसूदपुर नूरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच, जगदेव पुत्र सीताराम उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम कटहरी बाग नूरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच ,अनिल पुत्र रामेन्द्र उम्र 23 वर्ष निवासी पयागपुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच , इन्द्रजीत पुत्र पारसनाथ उम्र 44 वर्ष निवासी छोटी काशीजोत थाना पयागपुर जनपद बहराइच को दिनांक 09.08.2024 समय 18.05 बजे राजाबाग बगिया नूरपुर से मय बरामद माल फड़ से ₹ 25300/- (पचीस हजार तीन सौ) जामा तलाशी 3000/- (तीन हजार रूपये), 52 पत्ते ताश व 05 की संख्या में एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 430/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआँ अधिनियम 1867 दर्ज किया गया | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुलदीप कुमार,उ0नि0 दिनकर शुक्ला, उ0नि धात्री शंकर सहाय सिंह, उ0नि0 अरुण कुमार द्विवेदी, उ0नि0 मनीष यादव , उ0नि0 रोहित कुमार, का0 सूरज चौधरी,का0 आशुतोष गुप्ता शामिल रहे |