सावधान :- शौचालय दिलाने के नाम पर छात्रा की लूटी गई इज्जत , बेहद शर्मनाक और घृणित कार्य को दिया गया अंजाम
आजिज़ होकर छात्रा ने डीएम बहराइच को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की की मांग
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच जिले के महसी तहसील अंतर्गत हरदी थाना क्षेत्र के किसी गांव की रहने वाली छात्रा ने डीपीआरओ बहराइच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और साथ में एडीओ पंचायत महसी पर छात्रा को डीपीआरओ आवास पर भी साथ में ले जाने का आरोप लगा है | यह घटना बेहद शर्मनाक और घृणित तथा अधिकारियों की बेहूदगी को शर्मसार एवं उजागर करने वाली है | इन बेहूदी हरकतों से आजिज होकर छात्रा ने जिला अधिकारी बहराइच को शिकायती पत्र दिया | शिकायती पत्र मिलने के बाद जिला अधिकारी बहराइच ने 5 सदस्यीय समिति गठित कर मामले की जांच करने के आदेश दिये | मिली जानकारी अनुसार हरदी थाना क्षेत्र के किसी एक गांव निवासी छात्रा शहर के किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक में पढ़ाई करती है। छात्रा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया है कि उसने शौचालय के लिए आवेदन किया था। जिसके मामले में विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में छात्रा को दीपावली से पहले बुलाया गया था। डीपीआरओ कार्यालय में छात्रा को एडीओ पंचायत महसी लेकर गए ; इसके बाद शौचालय दिलवाने के नाम पर जिला पंचायत राज अधिकारी के आवास पर भी ले गए | डीपीआरओ के कमरे में होने की बात एडीओ पंचायत ने छात्रा को बताई और कमरे में जाने को कहा | कमरे के अंदर जाने पर डीपीआरओ ने छात्रा के साथ गलत हरकत करने के बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और जाते-जाते छात्रा को ₹5000 भी दिया और कहीं भी किसी से भी कुछ भी बताने को को लेकर धमकी भी दिया जिससे छात्रा डर गई और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप छात्रा ने लगाया | छात्रा के बार-बार मना करने के बाद भी प्रभारी एडीओ पंचायत द्वारा उसे कार के द्वारा टिकोरा मोड़ के पास छोड़ा गया | मामले की गंभीरता को लेते हुए डीएम बहराइच ने सीडीओ जिला विद्यालय निरीक्षक सिटी मजिस्ट्रेट समेत पांच अधिकारियों की टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए | जिलाधिकारी मोनिका रानी का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। छात्रा ने यहां तक भी शिकायती पत्र के माध्यम से बताया है कि बनाए गए वीडियो को ब्लैकमेल करके मुझे अपने पास बार – बार गलत कार्य करने के लिए बुलाते हैं जिससे मैं काफी परेशान हो गई हूं |