उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी ने किया विकासखंड शोहरतगढ़ का निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा विकासखंड शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया गया तथा विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा विकासखंड शोहरतगढ़ में खंड विकास अधिकारी से विकासखंड में कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास राज्य वित्त आदि की समीक्षा की गई।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि पत्रावली का रखरखाव सही ढंग से करें तथा वित्तीय रजिस्टर का मिलान कर ले। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ संगीता यादव तथा विकासखंड शोहरत गढ़ के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।