उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
संतकबीरनगर : डीएम व एसपी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सभी सम्मानित जनपदवासी पूरे धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ आपसी भाई-चारे के माहौल में स्वतंत्रता दिवस मनाए। सभी लोग अपने घरों/दुकानों/प्रतिष्ठानों पर देशभक्ति, आदर एवं सम्मान के साथ तिरंगा झंडा फहराएं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी असंख्य देशभक्तों, क्रांतिकारियों एवं अमर शहीदों के बलिदान के पश्चात मिली है। इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।