गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच : प्रशिक्षण में जो कुछ सीखे उससे शिक्षण की गुणवत्ता को व्यापक और समावेशी बनायें शिक्षक – जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,बहराइच

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने विकासखंड बलहा और मिहीपुरवा के बीआरसी का औचक निरीक्षण किया | इसके उपरांत एफ एल एन प्रशिक्षण के कक्ष में जाकर शिक्षकों से प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और पूछा कि शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग कैसे करेंगे ,आकलन ट्रैकर कब और कैसे भरेंगे तथा शिक्षकों को अच्छे कार्य हेतु प्रोत्साहित किया l

निरीक्षण के समय अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग में सजग और सक्रिय रहकर शैक्षणिक कौशल में संवर्धन लायें ; ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें । निपुण जिला घोषित किये जाने हेतु सबको पूर्ण प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित भी किया l जिले से बाहर के सभी शिक्षकों को भावनात्मक संबल भी प्रदान किया। निरीक्षण के समय शिक्षकों के साथ, संदर्भ दाता अंशुल कुमार व एआरपी आनन्द कुमार, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,मनोज कुमार, पंकज कुमार यादव और प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button