गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराज्य

महराजगंज : गिरोह बंद अधिनियम के तहत खेत बाउंड्री और मकान कुर्क

दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तीन स्थानों पर एसडीएम नौतनवा ने 14 (।) गिरोह बंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अनुपालन में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई के क्रम में खेत, घर तथा बाउंड्री को ढोल नगाड़ा बजवा कर सील करते हुए कुर्की की कार्यवाही की है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। जैसा कि रविवार को एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार नौतनवा अरविंद श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक सहित सोनौली कोतवाली पहुंचे।

कोतवाली में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई तथा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा त्रिलोकपुर पहुंचकर तीन स्थानों पर खेत की भूमि को चिन्हित कर वहां बोर्ड बैनर लगाकर डुगडुगी बजाकर कार्रवाई की घोषणा करते हुए भूमि पर लाल झंडी लगा दिया। इसी क्रम में सुकरौली में स्थित एक बाउंड्री वाल को तथा सोनौली कस्बे में स्थित एक मकान को बैनर लगाकर एसडीएम नौतनवा की देखरेख में सील कर दिया गया। साथ ही आरोपी खेत स्वामी को बुलाकर हिदायत दी गई कि व चिन्हित भूमि पर किसी तरह का कार्य न करें। इस संबंध में एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह बंद अधिनियम के तहत एक करोड़ 71 लाख रुपए कीमत की इरफान खान तथा 55 लाख रुपए की कीमत की आमिर खान के संपत्ति को मुनादी कराकर आज कुर्क किया गया है।

Related Articles

Back to top button