सिद्धार्थनगर: कांग्रेस के आवाहन पर,, भा,ज,पा, गद्दी छोड़ो मार्च का आगाज
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। के हर सिवान सभा पर जोरदार तरीके से हुआ।
इसी कड़ी में साईं काल 4.00 बजे सदर विधानसभा के जोगिया ब्लाक पर भाजपा गद्दी छोड़ो का आगाज कपिलवस्तु विधानसभा के जांबाज नेता दिनेश कुमार वर्मा दलित नेता, कैलाश पंछी, देवेंद्र कुमार गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू, की अगुवाई में जोरदार तरीके से हुआ कार्यक्रम के अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी ब्लॉक अध्यक्ष जोगिया जितेंद्र द्विवेदी, गुल मोहम्मद, डॉ प्रमोद कुमार, रितेश मिश्रा, धीरेंद्र कुमार उर्फ ओरीलाल, आदि हजारों कांग्रेसियों ने नहर से शुरू कर पूरा जोगिया घूमते हुए ब्लॉक कार्यालय होकर भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया पूरा जोगिया ब्लाक में आज गुंज उठा। निकलो तंग मकानों से, जंग लड़ो बेईमानों से, जब जब भाजपा आई है, कमरतोड़ महंगाई लाई है, जब-जब किसान रूठेगा। भाजपा का अहंकार टूटेगा। महंगाई को कम करो गरीब को सताना बंद करो। बहुत हुई महंगाई की मार। अब बदलेंगे यह सरकार। युवाओं का अधिकार दो। धमकी नहीं रोजगार दो। कानून व्यवस्था ध्वस्त है भाजपा झूठे प्रचार में मस्त है।। यूपी की हालत खस्ता गड्ढे में कानून व्यवस्था। मच रहा है हाहाकार भाजपा को महंगाई से प्यार। आदि नारों से पूरा जोगिया गांव और चौराहा गुंज उठा और जनता अपने अपने मकानो घरों से निकलकर कांग्रेश की हुंकार को देखा और अपने अपने स्थान से हाथ उठाकर कांग्रेसियों का अभिवादन किया इससे यह निश्चित हो गया कि आने वाले वक्त में समय बदलेगा और कांग्रेसी सरकार बनाएगी। इस कार्यक्रम के सफल बनाने में मुख्य रूप से संतोष कुमार पांडेय, जीनत लोधी, विजय पासवान, इनामुर रहमान, अजय शर्मा, वीरेंद्र पासवान, अकरम अली सिद्दीकी, राधिका देवी, कृष्णावती, रीना, एरियल का आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।