सिद्धार्थनगर: 75 बच्चों को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका/सिद्धार्थनगर। जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मगंलवार को बीआरसी उसका बाजार पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत चिकित्सीय परीक्षण शिविर लगाकर 75 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया। शेष 32 बच्चों के बृहद परीक्षण हेतु मैडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया।
शिविर में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छह से 14 वर्ष के बच्चों का परीक्षण किया गया। इनमें दृष्टिबाधित सात, श्रवण ह्रास 20, अस्थि दिव्यांग 17 और मानसिक दिव्यांग 31 को दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र जारी किया गया। डाक्टर की टीम में हड्डी एवं जोड़ रोग के डा. विमल द्विवेदी, आंख के डा. संजय कुमार गुप्ता, नाक, कान व गला के डा. संजय कुमार और मानसिक रोग के डा. अफजल हुसैन रहे। इस दौरान बीईओ महेंद्र कुमार, एआरपी रामसेवक गुप्ता, हरिशंकर सिंह, कृपाशंकर पांडेय, खुर्शीद आलम, राघवेंद्र प्रताप मिश्र, प्रद्दुमन सिंह, अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।