सिद्धार्थनगर : नया नाली के जगह पुराने नाली का कराया जा रहा मरम्मत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कपिलवस्तु में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है यहां ग्राम दुबरीपुर में नए नाली निर्माण के लिए लगभग नौ लाख का टेंडर हुआ। जिसको ठेकेदार द्वारा बनाना शुरू किया गया। लेकिन गांव में बने पुरानी नाली को ही मरम्मत कराकर ऊपर से प्लास्टर करके नाली को नया दिखाया जा रहा है। जेई की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। पुराने नाली का प्लास्टर कर नया बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कपिलवस्तु में लगभग 20 नाली को बनाने के लिए टेंडर निकाला गया।
जिसमें ग्राम दुबरीपुर गाव में दुर्गेश के घर से संजय मद्धेशिया के घर तक नाली निर्माण के लिए लगभग 9 लाख का टेंडर निकाला गया। जिसका निर्माण ठिकेदार ने शुरू किया। लेकिन पुराने नाली का ही मरम्मत कराया जा रहा है। इस कार्य में जेई की मिलीभगत है और सेमा इर्ट, लेकिन ठेकेदार द्वारा गांव में पूरी की पूरी नाली का मरम्मत कराया गया, नया नाली का निर्माण हुआ कि नहीं है। सीमेंट बालू गिट्टी मोरंग सब की बचत की गई है पूरी नाली का मरम्मत कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी जांच जिला प्रशासन से कराने की अपील की है।