उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : बच्चों की लड़ाई को लेकर दो महिला में हुआ विवाद एक घायल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
ललिया/बलरामपुर। थाना ललिया के अंर्तगत ग्राम पंचायत धामाचौरी गनेशपुर बच्चों के लड़ाई को लेकर दो महिला आपस में भीड़ गयी जिसमें लक्ष्मी देवी पत्नी पदुम नाथ पाठक की सिर पर काफी चोटे आयी। चोटिल पक्ष द्वारा तहदीर थाना प्रभारी ललिया को दिया गया। जब इस सम्बंध में थाना प्रभारी ललिया से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी।