गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अम्बेडकरनगर : टोकन वसूली जबरन एक ही दिन में दो बार करने पर हुई शिकायत

ठेकेदार ने शिकायतकर्ता पर ही लगा दिए आरोप, जनसुनवाई पोर्टल दी आख्या में हुआ खुलासा

दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। टांडा नगर क्षेत्र अंतर्गत कोयला व्यवसाई मजीद कोल डिपो के पुत्र सैम कोल डिपो की मालवाहक वाहन से नगर पालिका परिषद द्वारा अधिकृत ठेकेदार के गुर्गों द्वारा जबरन एक वाहन से दिनभर में कई बार टोकन वसूली जबरन अवैध रूप से की जा रही थी इसकी जानकारी जब भुक्तभोगी सैम कोल डिपो को हुई तो उन्होंने जा कर मालवाहक वाहन से वसूली करने वाले ठेकेदार के गुर्गों से पूछा तो उन्होंने हुज्जत करते हुए जबरन वसूली करने की भी बात कहीं गई। और भुक्तभोगी सैम कोल डिपो ने उक्त प्रकरण में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर दिनांक 30.09.2024 करते हुए टैक्सी स्टैंड ठेकेदार के गुर्गों द्वारा जबरन मालवाहक वाहनों से दिनभर में कई बार वसूली करने की सूचना दी गई और साक्ष्य स्वरूप में एक ही दिन की एक ही मालवाहक वाहन की दो टोकन शुक्ल की रसीद प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त शिकायत के क्रम में नगर पालिका परिषद टांडा के राजस्व निरीक्षक/जनसुनवाई पोर्टल प्रभारी राकेश कुमार गौरव ने कार्यालय के नोटिस पत्रांक 637/न 0 पा 0 प 0 टा 0/ 2024 -25 दिनांक 05.10.2024 के द्वारा संबंधित ठेकेदार से दो दिवस के अंदर आख्या/स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया उक्त के क्रम में ठेकेदार द्वारा नोटिस के जवाब में दिनांक 07.10.2024 को कार्यालय में उपस्थित हो कर अपना लिखित जवाब दिया कि शिकायतकर्ता मोहम्मद सईम द्वारा जानबूझ कर एक दिन में दो बार टोकन वसूली शुल्क की रसीदें कटवाई गई उक्त प्रकरण की जानकारी होने पर ठेकेदार द्वारा शिकायतकर्ता मोहम्मद सईम को टोकन शुल्क वापस करने की बात कहीं गई किंतु शिकायतकर्ता द्वारा जानबूझ कर ठेकेदार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उक्त कृत्य किया गया है।

अब सवाल उठना लाजमी हैं कि ठेकेदार ने एक तरफ शिकायतकर्ता को उल्टा फंसा दिया गया और अपनी गलती को स्वीकार नहीं किया। और सूत्र बताते है कि शिकायतकर्ता मोहम्मद सईम इस झूठी शिकायत से काफी डर गया और अपनी शिकायत को वापस ले लिया जब की विश्वसनीय सूत्रों की माने तो तमाम प्रकार से दबंगई के बल पर उपरोक्त ठेकेदार के गुर्गों द्वारा जबरन मालवाहक वाहनों और टैक्सी वाहनों तथा बाहरी कमर्शियल वाहनों से अवैध रूप से दिन में दो बार टोकन शुक्ल वसूली करने में बाज़ नहीं आते इन पर कोई असर भी संबंधित अधिकारी का नहीं पड़ता दबी जुबान से नाम न छापने की शर्त पर बताया जाता हैं कि बाहरी कमर्शियल वाहनों से यही ठेकेदार के लोगो एवं कर्मचारियों द्वारा जबरन निर्धारित दर से अधिक की दर पर टोकन शुक्ल वसूली की जाती हैं जब किसी एक दो लोगों के द्वारा शिकायत की जाती हैं तो अपना पल्ला झाड़ कर शिकायतकर्ता को ही आरोपी बना दिया जाता हैं। और वही नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा भी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण कर ठेकेदार को कठोर चेतावनी दे कर उक्त शिकायत की पुनरावृत्ति न होने पाए कि चेतावनी दे कर मामले में इतश्री ले लिया जाता हैं इस प्रकार इन ठेकेदारों का मनबढ़ होना लाजमी हैं।

Related Articles

Back to top button