स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा पुलिस लाइन में तिरंगा झण्डा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को दी गई सलामी
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन में तिरंगा झण्डा फहराकर कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए समस्त अधि0/कर्म0गण को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलायी गयी एवं मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गयी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ऑडिटोरियम हॉल में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र/ छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ; कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखकर पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला ने सराहना कर छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । पुलिस अधीक्षक बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन में तिरंगा झण्डा फहराने के उपरान्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए अपने कर्तव्यों को पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए अध्यापक और बच्चे, समस्त जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सम्मानित एवं प्रतिष्ठित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे |