उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बाराबंकी : पुलिस यार्ड की जमीन पर चल रहे ट्रेक्टर,रोटावेटर को पुलिस ने लिया कब्जे में
दैनिक बुद्ध का संदेश
मसौली/बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गांव में स्टेडियम के निकट पुलिस यार्ड बनाने के लिए शाशन द्वारा करीब पैंतालिस् बीघे जमीन प्रस्तावित की गयी। जिस पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस यार्ड की प्रस्तावित भूमि पर ट्रक्टर और रोटावेटर के जरिए जुताई का कार्य किया जा रहा था तथा उसी भूमि पर एक पंपिंग सेट भी रखा था।
इसी दौरान दल बल के साथ पहुंचे थाना मसौली प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण सिंह ने ट्रैक्टर और रोटावेटर सहित पंपिंग सेट को कब्जे में लेते हुए थाने पर पर भिजवाया।वहीं इस संबंध में जानकारी करने पर थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया की पुलिस यार्ड की भूमि पर एक ट्रैक्टर रोटावेटर और पंपिंग सेट देखा गया था जिसे कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है।