अम्बेडकरनगर : बाजार से घर आते समय सीमेंट लदे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार
दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय के जुड़वा कस्बे शहजादपुर में सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। हादसा अकबरपुर से जोड़ने वाले तमसा पुल पर हुआ। यहां ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना के अनुसार अकबरपुर थाना इलाके के मीरानपुर निवासी 65 वर्षीय सतीश कुरैशी आज सुबह किसी काम से शहजादपुर गए थे। वह घर वापस लौटते समय तमसा पुल पर पंहुचे थे कि तभी सीमेंट लदी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले गई। प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में कार्रवाई की जा रही।