बाराबंकी : अवैध आरा मशीन संचालित होने पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही बोले वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। क्षेत्र में हो रहे प्रतिबंधित अवैध पेड़ों की धड़ल्ले से कटान को देखते हुए वन विभाग को प्रतिबंधित आरा मशीनों पर कार्रवाई करना चाहिए जो क्षेत्र में अवैध कटान को बढ़ावा देती हैं लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि इन अवैध आरा मशीनों से वन विभाग को महीने में लाखों रुपए की पगार मिलती है कई स्थानों पर गुप्त सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली कि यह संचालित अवैध आरा मशीनें वन विभाग के क्षेत्रीय हल्का दरोगा और पुलिस के संरक्षण में चलाई जाती है पूरा मामला बाराबंकी जनपद का है जहां पर देखा जाए तो एक नहीं दो नहीं दर्जनों मशीनें ऐसी हैं जो अवैध तरीके से संचालित की जा रही हैं यही नहीं इन संचालित हो रही मशीन मालिकों को वन विभाग का पूर्व संरक्षण मिला हुआ है।
जो सभी की साठगांठ से चलाई जाती हैं वही इस संबंध में जब प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया हमारी सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन को लेकर हमेशा प्रयत्नशील है और क्षेत्र में जो अवैध आरा मशीनें लगाई गई हैं उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित को आदेशित किया गया है तथा बढ़ते अवैध पेड़ों की कटान को लेकर मंत्री ने बताया इसकी रोकथाम के लिए बहुत ही जल्द एक कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसके माध्यम से कार्यवाही होगी और जिन जनपदों में अवैध आरा मशीनों की सूचना मिलेगी वहां पर उस जिले के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जनपद के कई स्थानों पर आरा मशीनें संचालित की जा रही हैं ऐसा नहीं इन आरा मशीनों से संबंधित विभाग को जानकारी ना हो सब कुछ जानते हुए भी विभाग अनजान बना हुआ है यह संचालित अवैध आरा मशीनें ही प्रतिबंधित अवैध पेड़ों की कटान को बढ़ावा देती हैं।