गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ ; चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

एडीओ (आईएसबी) राम सिंह ने की चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता


दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ ब्लाक अन्तर्गत न्याय पंचायत डोहरिया बुजुर्ग के ग्राम पंचायत डोहरिया खुर्द में गाँव की समस्या गाँव में समाधान करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीओ (आईएसबी) राम सिंह ने चौपाल में ग्रामीण विद्दुतिकरण, प्राथमिक विद्यालय के विद्दुत कनेक्सन, राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, ग्राम पंचायत में जमाव, बाल विकास पुष्टाहार, आंगनबाड़ी, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं को विस्तार से रखा। पात्र बुजुर्ग महिलाओं के वृद्धावस्था पेंशन आदि पर जोर दिया गया। इसके साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि खुले में शौच की बजाए शौचालय का प्रयोग करें। खुले में शौच करने से गांव में गंदगी फैलती है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है। गांव को साफ सुथरा रखें। इस दौरान चौपाल कार्यक्रम में 7 मामले आये, जिनमे मौके पर 5 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। कार्यक्रम को तकनीकी सहायक पीयूष मिश्रा, तकनीकी सहायक अजय पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी सन्त अखिलेश्वर, पूर्ति निरीक्षक रामसेवक यादव, प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र प्रताप चौधरी, समाज कल्याण विभाग के प्रमोद कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सहायक सचिव मनीषा, रोजगार सेवक रामपाल चौधरी, लेखपाल पिन्टू पासवान, स्वास्थ्य विभाग की ए०एन०एम० नीलम, मानती सेवी, सुमन चौधरी, सहायिका श्याममती, उषा देवी कोटेदार गीता देवी सहित प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू चौधरी, धीरेंद्र चौधरी, बालमुकुंद चौधरी, रामभजन चौधरी, दीनू चौधरी, वीरेंद्र पासवान, मोहम्मद हनीफ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button