सिद्धार्थनगर : जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जायेगा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन परिवहन अनुभाग-3 के पत्र संख्याः 2577/तीस-3-2024, दिनांकः 26 सितम्बर, 2024 द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में बढ़ती हुई मृतकों की संख्या राज्य सरकार के लिए चिन्तनीय विषय है, जिसमें कमी लाया जाना सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। जनसामान्य को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके एवं इनके पालन के प्रति सम्वेदनशील बनाकर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लायी जा सकती है। आगामी धार्मिक आयोजनों के कारण सड़कों पर अधिक आवागमन होने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत समस्त स्टेकहोल्डर विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांकः 02.10.2024 से दिनांकः 16.10.2024 तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (दिनांकः 02.10.2024 से दिनांकः 16.10.2024) तक जनपद स्तर पर आयोजित कर लोगो को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा दिया गया है।