उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बस्ती : एसडीएम ने खलियान की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। रुधौली तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम देउरा मे शनिवार को उपजिलाधिकारी गिरीश कुमार झा के नेतृत्व में तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस मैं गांव के खलियान की जमीन पर बने अवैध मदरसे को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करवा दिया देवरा गांव के खलिहान गाटा संख्या १४६/००३७ हे० पर पूर्ण रूप से अवैध कब्जा पाया गया था
इस पर उप जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त मदरसे को ध्वस्त कराया अवैध कब्जा खाली कराने में तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी नायब तहसीलदार प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तहसील के सभी राजस्व निरीक्षक लेखपाल व भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल।