सिद्धार्थनगर : सीएमओ सिद्धार्थनगर को निलंबित करने की मांग
जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी का पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ मीडिया वायरल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सीएमओ सिद्धार्थनगर द्वारा घूस मांगने का वीडियो वायरल होने के तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पंचायत उसका बाजार विजय यादव पहलवान अपने साथियों के साथ जनपद मुख्यालय पहुंचकर जिलाधकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन के कार्यालय पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सीएमओ सिद्धार्थनगर को निलंबित किया जाय तथा उचित अभियोग पंजीकृत किया जायें के समबंधन में ज्ञापन दिया गया। ज्ञातव्य हो कि जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर का दिनांक 01.09.2023 से सोशल मिडिया पर बहुत तेजी के साथ अपने सरकारी आवास/कार्यालय में एक निजी हास्पिटल का लाईसेंस नवीनीकरण को लेकर पैसे के लेन-देन का विडियो वायरल हो रहा है।जिस मामले को लेकर गांव और शहरों में निवास करने वाले आम जनता के बीच चाय की दुकानों पर व भीड़-भाड़ स्थलों पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
उक्त प्रकरण को विशेष ध्यान में रखते हुए एवं जांच पड़ताल पर उक्त अधिकारी द्वारा किसी प्रकार का प्रभाव एवं दबाव नहीं बन सकें, उसके लिए जांच से पहले मुख्य चिकित्साधिकारी, सिद्धार्थनगर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाय और निम्नलिखित पांच बिन्दुओं पर गहनता से जांच पड़ताल किया जायः- 1. मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर के द्वारा वसूले जा रहे पैसे का विडियो वायरल का उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच पड़ताल करते हुए उक्त मामले में सम्मिलित सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बन की कार्यवाही किया जायें। 2. मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा हाल ही में हुये आशा के पद पर नियुक्ति के लिए भी मोटी रकम एक माध्यम बनाकर वसूली किया गया है। जिसकी जांच किया जायें। 3. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के स्थानान्तरण व नियुक्ति पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भी पैसा वसूली किया जाता था जिसका जांच किया जायें। 4. मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला हास्पिटल के दवाओं व अन्य उपकरण का एक माध्यम द्वारा बाजार में बिक्री कर दिया जाता था, जिसकी जांच किया जायें। 5. जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवा, इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को दवा एवं जांच बाजार मे चल रहे मेडिकल स्टोरों एवं डायगोनोस्टीक सेंटरों से कमीशन तय कर मुख्य चिकित्साधिकारी व प्राथमिक एवं सामुदायिक अधीक्षकों द्वारा पैसा लेकर बाहर का जांच व दवा लिखा जाता है जिसकी जांच पड़ताल किया जायें। 6. मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा किये गये सम्पूर्ण कार्यों की जांच पड़ताल किया जायें। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पंचायत उसका बाजार विजय यादव पहलवान अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी निवेदन किया कि मुख्य चिकित्साधिकारी का दिनांक 01.09. 2023 को पैसे के लेन-देन को लेकर वायरल हुये विडियो का जांच पड़ताल कराते हुये पांच बिन्दुओं पर उच्चस्तरीय टीम गठित कर सख्त कार्यवाही दिनांक 11.09.2023 के अन्दर अगर नहीं किया जाता है तो जनपद के लोग बड़ी संख्या के साथ उक्त तिथि को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें।