उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बस्ती : नगर पंचायत रूधौली में विधुत कटौती से लोग परेशान
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। नगर पंचायत रुधौली में स्थित उप केंद्रों पर तैनात अधिकारियों ने जिले पर बनाया अपना निवास नगर पंचायत रूधौली की जनता सिकायत करें तो किससे करे एस डी वो साहब का कभी फोन ही नही लगता और जेई साहब के फोन पर घंटी जाती है मगर वे उठाने का नाम ही नही लेते अगर कोई ज्यादा फोन कर दे तो जेई साहब अपना फोन ही सुईच आफ कर देते है और विभिन्न वार्डाे में खुले में रखा ट्रांसफार्मर दुर्घटनाओं को दे रहा है दावत और कई बार लाईट की चपेट में आने से नगर पंचायत रूधौली के लोग हो चुकें है चोटिल और कई पशुओं की भी लाईट के चपेट में आने से हो चुकी हैं मौतऔर विधुत बिभाग के अधिकारियों को नहीं है इसकी खबर भीषण गर्मी से नगरवासी है परेशान।