रायबरेली : कराटे ब्लैक बेल्ट का परिणाम हुआ घोषित जिले के चार बच्चे हुए सफल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के दिशा निर्देशन में वा जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वाधान मे बीते दिनों एनटीपीसी ऊंचाहार में कराटे ब्लैक बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के अलग-अलग कराटे डोजो के ब्रांचो से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसका परिणाम आज घोषित किया गया, तथा इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी ऊंचाहार से चार खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त हुई। सफल होने वाले खिलाड़ियों मे प्रेरणा शाक्य, अक्षिता पाठक, अंश कुमार, अभिज्ञान श्रीवास्तव रहे। बताते चले की ब्लैक बेल्ट परीक्षा के लिए कराटे एसोसिएशन रायबरेली के द्वारा टीम का गठन किया गया था। टेस्ट तीन चरणों में विभाजित किया गया था जो की तीन दिवसीय था प्रथम टीम के द्वारा बच्चों की रनिंग के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट लिया गया जिसमें योग आदि सम्मिलित थे। दूसरी टीम के द्वारा ब्लॉग्स, पांच, किक, दाची जैसी चीजों का बारीकी से परीक्षण किया गया तथा तीसरी टीम के द्वारा काते, किहोन का परीक्षण किया गया।
एसोसिएशन के निर्देशानुसार ब्लैक बेल्ट देने वाला बच्चा किसी भी एक हथियार को चलाने में सक्षम होना चाहिए जिसके लिए बच्चों ने लाठी,नानचाक तलवार में किसी एक का चुनाव कर सबके सामने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया। अलग-अलग टीमों के द्वारा बच्चों का मूल्यांकन करके कराटे एसोसिएशन को सोपा गया इसके उपरांत परिणाम की घोषणा की गई। ब्लैक बेल्ट के बाद बच्चों को कभी नहीं सोचना चाहिए कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। जिंदगी का नाम ही है सीखना, आप जितना सीखोगे कुछ ना कुछ नया जरुर पाओगे और जिस दिन आपने सीखना बंद किया समझ लीजिए धीरे-धीरे आप चीजों को भुलना शुरू कर दोगे और एक समय ऐसा आएगा जब केवल आप नाम के ही ब्लैक बेल्ट होंगे। आपको आता कुछ नहीं होगा इसलिए सभी बच्चे लगातार मेहनत करते रहे चाहे आप घर में हो या फिर खेल के मैदान में प्रेक्टिस आपको हमेशा करनी है फिर चाहे आप उम्र के किसी भी पड़ाव में क्यों ना हो। कराटे एसोसिएशन रायबरेली आप सभी नवीन ब्लैक बेल्ट धारीयाँ का हार्दिक स्वागत करता है।