गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : विकास खण्ड भनवापुर में अस्थायी गोवंश आश्रय महतिनिया खुर्द का निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड-भनवापुर में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय महतिनिया खुर्द का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आलोक दत्त उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी, भनवापुर, विवेक, ग्राम सचिव एव लाल जी शुल्क, ग्राम प्रधान, केयर टेकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 75 गोवंश संरक्षित है। वर्तमान में कोई पशु बीमार नहीं है।

गोवंश के लिए पर्याप्त भूसा, पशु आहार, दाना उपलब्ध पाया गया स जिसका अवलोकन किया गया स हरा चारा के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी बताया गया कि हरा चारा बोया गया है, परन्तु मौके पर कम मात्रा में हरा चारा पाया गया। हरा चारा का प्रयोग अधिक करने निर्देश दिया गया स गौशाला में साफ सफाई करने के निर्देश दिया गया। गौशाला में स्टॉक रजिस्टर सहित केयर टेकर उपस्तिथि पंजिका, सहभागिता रजिस्टर, आदि का अवलोकन किया गया। पंजिका अद्यतन नही पाया गया। ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि सभी रजिस्टर अपडेट करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को अवलोकित करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button