बस्ती : उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी ने रोडवेज परिसर तक चलाया स्वच्छता अभियान
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी मे महात्मा गॉधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस विद्यालय परिसर में स्वच्छता दिवस के रूप में हर्ष एव उत्साह के साथ मनाया गया। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में 2 अक्टूबर को महात्मा गॉधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस विद्यालय परिसर में स्वच्छता दिवस के रूप में हर्ष एव उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ला, डा0 राजन शुक्ल एवं प्रबन्धनिदेशक विनय शुक्ल ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मल्यार्पण एव दीप प्रज्लवलन के साथ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह एवम् प्रधानाचार्या शशिप्रभा त्रिपाठी ने महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री के जीवन, कृतित्व एव व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय की छात्र/छात्राओं तथा शिक्षक/शिक्षकाओं ने विद्यालय से लेकर भगत सिंह तथा नेहरू तिराहा, रोडवेज परिसर तक स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया कि यदि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेगें। प्रबन्धनिदेशक विनय शुक्ल ने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता ही हमारे जीवन का मूल्य लक्ष्य होना चाहिए। इसी से देश प्रगति की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर के आचार्य बसन्त गुप्ता, अभिनय प्रकाश पाण्डेय, श्रवण कुमार चौधरी, संतोष सिंह, राकेश पाण्डेय, सजंय प्रजापति, गंगेश सिंह, गंगेश शुक्ल, वकील चौधरी, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, शैल जी, अपूर्वा त्रिपाठी, मधु कन्नौजिया, स्तुति मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, कमलोजन मिश्रा, नम्रता पाण्डेय, प्रेरण, शालिनी यादव आदि सहित सभी अध्यापक/अध्यापिकांए उपस्थित रहे।