डुमरियागंज : बजरंगी चौराहा बेवां में 101 फुट की ऊंचाई पर लहरायेगा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज /सिद्धार्थनगर। आगामी स्वतंत्रता दिवस के दिन डुमरियागंज के बजरंगी चौराहा बेवां में 101 फुट की ऊंचाई पर तिरंगा लहरायेगा। जिसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से चला रहे हैं। स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 15 अगस्त के दिन वहां पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
शनिवार को डीएम व एसपी के साथ विधायक ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। शनिवार को डुमरियागंज में संपूर्ण समाधान दिवस समापन के बाद डीएम दीपक मीणा व एसपी डॉ यशवीर सिंह के साथ डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह बेवां स्थित बजरंगी चौराहे पर पहुंचे। जहां पर स्वतंत्रता दिवस के दिन 101 फुट पर की ऊंचाई पर तिरंगा लहराने की कार्यक्रम का जायजा लिया। विधायक ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत होगी। इस दौरान एसडीएम त्रिभुवन, भाजपा नेता लवकुश ओझा, अभिनय शाही, राजीव अग्रहरि, कमलेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।