सिद्धार्थनगर : किसी बात विवाद को लेकर दो गुटों में हुई भयंकर मार-पीट, गम्भीर घायल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र चिल्हियां के ग्राम पंचायत कन्दवा में किसी बात विवाद को लेकर रविवार को दो गुटों में भयंकर मार-पीट हुई थीं। आपको बताते चलें कि पूरा मामला ग्राम पंचायत कन्दवा बाजार में बीते रात्रि 9 बजे की घटना बतायीं जा रही है। ग्राम कन्दवा के ही रहने वाले सुनील कुमार पुत्र रघुनाथ से किसी बात को लेकर कन्दवा बाजार के रहने वाले भरथरी मद्धेशिया से कहा सुनी हो गयीं थी। इस दौरान भरथरी मद्धेशिया के लडकों को मालूम पड़ा तो बिना सोचे समझे दारू के नशे में सुनील के घर पर पहुंचकर अभद्र तरीके से गली देने लगे, वहीं सुनील के पिता रघुनाथ और उनके लड़के समझाने के लिए घर से बाहर आयें ही थे कि भरथरी के लड़कों ने लोहे के राड से सुनील के ऊपर हमला बोल दिया।
सुनील का सिर फट जाने से मौके पर ही बेहोश हो गया। सुनील की मां और छोटी बहन व छोटा भाई सुनील को बचाने के लिए आगे बढ़े तो दबंगों ने इन लोगों पर भी हमला बोल दिया। मार-पीट में सुनील का पूरा परिवार बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में सुनील को शोहरतगढ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सुनील की हालत गम्भीर बतायीं जा रही है। वही पीड़ित परिवार ने चिल्हियां थाने में मार-पीट की रिपोर्ट दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चिल्हियां ने बताया कि मार-पीट का मामला संज्ञान में आया है। सुनील के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करा दिये हैं, पुलिस कार्यवाही में जुट गयीं है।