सिद्धार्थनगर : जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न, छात्रों को मिलेगा पौधा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण/पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने वर्ष 2023-24 में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूली बच्चों को फलदार वृक्ष वितरित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उक्त संबंध में उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की संख्या वन विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि पौधशालाओ में फलदार पौध तैयार किए जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा हेरिटेज वृक्षो के संवर्धन व विकास पर बल दिया। बैठक में डी.एफ.ओ. चंदेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि उ प्र में विगत वर्ष का वृक्षारोपण 35करोड लक्ष्य था ,इस वर्ष 2023- 2024 में भी वही लक्ष्य अर्थात 35 करोड वृक्षारोपण लक्ष्य रहेगा। शासन स्तर से अभी कोई नया लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। वन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में कराए गए वृक्षारोपण कार्य के सफलता का आकलन वन विभाग द्वारा हरीतिमा ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। अन्य विभाग भी वृक्षारोपण का सत्यापन कर सफलता रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने जनपद की वजह आवा मझौली सागर को वेटलैंड घोषित करने हेत शासन को पूर्व प्रेषित प्रस्ताव के संबंध में अवगत कराया। जिला गंगा समिति के संबंध में डी एफ ओ ने अवगत कराया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन हो रहा है उक्त क्रम में राप्ती नदी तट बासी के रानी मोह राजलक्ष्मी स्नान घाट तथा डुमरियागंज राप्ती नदी पर तट पर अंनर्तराष्ट्रीय योग दिवस व गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी तथा उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव, पी.डी. नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्जवल कुमार त्रिपाठी, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।