सिद्धार्थनगर: नायकों से प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें- सांसद जगदम्बिका पाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा कस्बे से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण की। इस दौरान भाजपा के जिला प्रभारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराए।
यही इस जागरूकता रैली का प्रमुख उद्देश्य है। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले नायकों के उच्च आदर्शों को अपने हृदय में संजोएं और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। तिरंगा रैली में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवनाथ चौधरी समेत माधव यादव, सुधीर त्रिपाठी, संजय सिंह, सागर चौधरी, मारूति मौर्या, अनिल अग्रहरि, कुलदीप द्विवेदी आदि शामिल थे।