डुमरियागंज : भनवापुर में हुआ विद्यालय भवन का लोकार्पण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। भनवापुर प्राथमिक विद्यालय पटखौली माफी के प्रांगण में मूल भवन का लोकार्पण एवं शैक्षिक संवर्धन कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार उच्च शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य बाँसी रहे। इस मौके पर अपने मुख्य अतिथि संबोधन में डायट प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के लिए विद्यालय में एक बेहतर माहौल की आवश्यकता है।
विद्यालय में संसाधन की पर्याप्त व्यवस्था होने पर बच्चे व्यवस्थित ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। परिषदीय विद्यालयों में सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। उन्होंने विद्यालय लोकार्पण के बाद स्थानीय शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय का संचालन करें। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के सभी कमरों का निरीक्षण किया गया तथा साज-सज्जा देखकर काफी प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम में आशीष भारती, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार गौड़, सुरेंद्र गौड़, बहादुर विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, नवरत्न वरुण, लालमणि, जसवीर सिंह, आस मोहम्मद, अमित त्रिपाठी, संजय पांडे, संतराम, सौरभ शुक्ला, आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।