उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : नियमित टीकाकरण के डेटा हैंडलर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों पर कार्यरत नियमित टीकाकरण डेटा हैंडलर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत नियमित टीकाकरण डेटा हैंडलर्स एचएमआईएस पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के प्रगति का विश्लेषण कर सकते हैं और कमजोर टीकाकरण वाले क्षेत्रों की पहचान कर टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, श्याम मिश्रा, शिखा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।