गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सिर्फ कागजों में हो रहा कार्य,एक ही कार्य का दो बार हुआ भुगतान, अधिकारी मौन

पंकज चौबे/दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में मजदूरों के काम की भले ही गारंटी ना हो। लेकिन पुराने कार्य के नाम बदलकर भुगतान जरूर करा लिया जा रहा है। बढ़नी ब्लाक के अर्री गांव में ग्राम पंचायत के अंतर्गत कराए गए काम में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जिसमे एक कार्य पर एक ही वित्तीय वर्ष में दो भुगतान करा लिया गया है। भुगतान के समय भी विभागीय स्तर पर इस धांधली को नहीं पकड़ा जा सका।

वित्त के तहत ग्राम पंचायत, वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत से बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत अर्री टोला कपसिहवा में प्राथमिक विद्यालय कपसिहवा में पथवे निर्माण कार्य के एवज में सचिव रविकांत यादव के द्वारा 19 अप्रैल 2021को वित्त से 148516 रुपए का भुगतान जिसका बाउचर नंबर 5 जीेबि/21-22 च्/1 व 29 अप्रैल को 222571 रुपए जिसका बाउचर नंबर अबि/2021/22/च्/1 पर करा लिया गया है। लेकिन उक्त कार्य का नाम बदलकर प्राथमिक विद्यालय कपसिहवा के परिसर में इनटरलाकिंग निर्माण की मनरेगा से आईडी 3151004048/958486255823066275 बनाकर 202223 में दुबारा 28/05/2022 को 554000$टैक्स व मजदूरी का भुगतान का करवा लिया गया। अब यह सवाल उठना लाजिमी है कि एक कार्य पर दो बार कार्य कराए जाना दिखाकर भुगतान कैसे करा लिया गया।

Related Articles

Back to top button