उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
उसका/सिद्धार्थनगर: झारखंडी महदेवा में हजारों संख्या में भक्त जल चढ़ाए
दैनिक बुद्ध को संदेश
उसका/सिद्धार्थनगर। उसका बाजार में झारखंडी महदेवा स्थित प्रभु शिव मंदिर पर भगतो की उमड़ी भीड़ सुबह 5 बजे से ही भगतो का आना जाना शुरू हो गया और वही लोगो का मानना है कि भगवान शिव के मंदिर में जो भी भक्त आते है
और सच्चे दिन से जो भी मांगते है उसको भगवान शिव पूरा कर देते हैं भगवान शिव का मंदिर बहुत ही प्रचलित है शिव भगवान को जल चढ़ाने दूर दूर से भक्त आते है। सुभाष गिरी, संदीप, विनय, राजू आदि लोगो ने बताई उपलब्धियां।