बहराइच : खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर एआरपी के साथ किया बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में एआरपी के साथ बैठक की तथा निर्देश दिया कि प्राथमिक स्तर के समस्त शिक्षकों, शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण आगामी 27 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए पूर्व तैयारी कर ली जाए और साथ ही साथ सभी विद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम विशेष रूप से चलाया जाए तथा सभी की उपस्थिति नियमित अनिवार्य रूप से रहे। आगामी सप्ताह में सभी विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा, जिसकी जिले स्तर से मॉनिटरिंग होगी। साथ ही साथ 30 जनवरी को प्रत्येक न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल की बैठक होगी।
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी ने निर्देश दिया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक संख्या में अभिभावकों को जरूर बुलाया जाए जिसमें विभाग के द्वारा चल रहे कार्यक्रमों की शिक्षण विधियां की विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी तथा नियमित आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। समीक्षा बैठक में एआरपी पवन कुमार शुक्ला, राजेश कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार त्रिपाठी ,पवन कुमार मिश्रा के साथ ही साथ शिक्षक संकुल गोपाल। शुक्ला, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षक संकुल, अभिकेश त्रिपाठी, प्रधान शिक्षक पंकज प्रकाश मिश्रा के साथ ही साथ कार्यालय लिपिक राजेंद्र चक्रवर्ती, कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, प्रभु दयाल मिश्रा, पंकज कुमार तिवारी, तरुण कुमार आर्य आदि लोग मौजूद रहे।