गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : इटवा का सियासी पारा गरम,सोशल मीडिया पर छिड़ा वार

राजेश शर्मा/ दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद के इटवा विधानसभा में इन दिनों सियासी माहौल काफी गर्म हो चुका है जहां एक तरफ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक वरिष्ठ सपा नेता माता प्रसाद पांडे अपने विधानसभा में भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं यह बातें लगातार कहते आ रहे हैं इस समय माता प्रसाद पांडे विधानसभा में भी सख्त तेवर दिखाते हुए इटवा विधानसभा में चल रहे मनमानी एवं गलत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से सीधे जवाब तलब कर रहे हैं

तो वही पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री पूर्व विधायक ड़ा0 सतीश द्विवेदी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि 6 महीने के कार्यकाल में इटवा विधायक का ऐतिहासिक कदम है तो वही विधानसभा के लोग इन दो नेताओं के सोशल मीडिया वार को देखकर एक दूसरे का लगातार समर्थन करते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि इससे पहले माता प्रसाद पांडे ने छोटी-छोटी बातों के लिए विधानसभा में प्रश्न नहीं उठाया है लेकिन इस बार जहां वह विपक्ष में बैठे हुए हैं वा अपने कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए विधानसभा में अपनी आवाज लगातार उठाते नजर आ रहे हैं वही पूर्व विधायक सतीश द्विवेदी के समर्थकों का कहना है कि यह बदले की भावना से किया जा रहा है आपको बता दें कि मामला पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री ड़ा0 सतीश द्विवेदी के गांव का है ग्राम सभा शनिचरा में कोटे की दुकान पर कोटेदार द्वारा घटतौली व मनमानी की बात तथा ग्राम सभा मनादेई के कोटे की दुकान कि घटतौली एवं मनमानी की बात विधानसभा में उठाकर माता प्रसाद पांडे ने मुद्दे को गर्म कर दिया है जहां मुख्यमंत्री ने तत्काल ग्राम सभा शनिचरा के कोटेदार को निलंबित कर दिया है तो वही उनके इस कदम से इटवा में घमासान मचा हुआ है निश्चित रूप से आने वाले समय में माता प्रसाद पांडे के नए रूप को देखने को मिलेगा जो भी हो मामला काफी गर्म हो चुका है। सूत्रों की माने तो पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री ड़ा0 सतीश द्विवेदी के द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के खिलाफ विधायक बनते ही अपनाए गए तरीकों से कयास लगाए जा रहे थे की इटवा में धमाका जरूर होगा जो आने वाले समय में इटवा की राजनीति में बड़ा उलटफेर करेगा जो लगभग होता नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button