सिद्धार्थनगर: खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान उपाध्याय ने किया तिरंगा यात्रा अभियान का शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। राज्य सरकार द्वारा आजादी के75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घरों और प्रतिष्ठानों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराना है।इस महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए विकास खंड खेसरहा के झण्डा वितरण केन्द्र/ब्लाक परिसर से खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान उपाध्याय व सहायक विकास अधिकारी बाकेंलाल के सह संयोजन में तिरंगा यात्रा अभियान का शुभारंभ किया गया।
बुधवार को ब्लाक परिसर से ब्लाक कर्मचारियों व उपस्थित प्रधानगंण के साथ भारत माता के जयकारे की ध्वनि के साथ निकाली गई पैदल तिरंगा यात्रा का समापन बाजार भ्रमण कर ब्लाक परिसर में हुआ। रैली के समापन अवसर खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान उपाध्याय ने कहा की भारत के गौरव शाली इतिहास से युवकों को परिचित कराने, स्वतंत्रता आंदोलन के महत्व को समझाने और युवा वर्ग में राष्ट्र प्रेम के प्रति भावना जागृति करने हेतु ऐसे कार्यक्रम देश हित में नितांत आवश्यक है।श्री उपाध्याय ने कहा कि प्रधान गंण अपने-अपने पंचायतों के झण्डे वितरण केन्द्र से प्राप्त कर तिरंगा के महाअभियान में अपनी सहभागिता शीघ्र ही सुनिश्चित करें। रैली में खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी सहित समस्त सचिव गंण व अंकित पाण्डेय,राहुल पाण्डेय, गनेश राय, अमित त्रिपाठी,महेश चतुर्वेदी, सहित रोजगार सेवक विजय मिश्रा,सुनील चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र नाथ, अनुज त्रिपाठी व कमलेश गुप्ता का भी सहयोग सराहनीय रहा।