सिद्धार्थनगर : पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति पर स्टार लगाकर दी बधाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा शुक्रवार की रात थाना पथरा बाजार में डुमरियागंज सर्किल क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की व आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वही जनपद के 26 प्रोन्नत हुए उपनिरीक्षकों में से डुमरियागंज पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में मुख्य आरक्षी के पद से उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए लक्ष्मण पाण्डेय को रैंक, स्टार लगाकर सम्मानित किया गया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। एसपी प्राची सिंह ने प्रोन्नत हुए उपनिरीक्षक लक्ष्मण पाण्डेय को अपना कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व सच्चे लगन से करने हेतु प्रेरित किया।
वही शनिवार को डुमरियागंज थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत तरुण कुमार मिश्रा का उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हो जाने पर उन्हें प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव द्वारा स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने तरुण कुमार मिश्रा के पदोन्नति पाने पर सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह अपने नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाने में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग, न्याय व निष्पक्षता के सूत्र पर चल पुलिस की छवि को निखारने का कार्य करेंगे। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम राकेश मिश्रा, उपनिरीक्षक उमेशधर द्विवेदी, शिवकुमार यादव, चंद्रिका यादव, दीनानाथ साहनी, राहुल यादव, सुनील सिंह, देवेंद्र गुप्ता सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।