सिद्धार्थनगर : राजकीय नलकूप के माध्यम से किसानो को मिलेगी मुफ्त सिंचाई की सुविधा- दिलीप पाण्डेय
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया के किसानों को शीघ्र ही सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी। राजकीय नलकूप के जरिये खेतों की मुफ्त सिंचाई होगी। शुक्रवार को बोरिंग कार्य शुरू हुआ। प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने पूजन कर निर्माण शुरू कराया। बोरिंग शुभारंभ के दौरान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे पाण्डेय ने बताया कि डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पहल पर ग्राम पंचायत बहेरिया के राजस्व ग्राम धनुवाडीह उर्फ हजिरवा व बहेरिया में दो राजकीय नलकूप लगाया जा रहा है, जिसमें हजिरवा में कुछ काम पूरा हो गया है, बहेरिया में भी शुभारंभ हो गया है।
ड्रिल पूर्ण होने के बाद ट्रायल होगा। फसल कटने के बाद पाइप लाइन का काम होगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा भाजपा सरकार में किसानो के हित में सिंचाई सुविधा मुफ्त है। इस दौरान अमरनाथ पाण्डेय, वीरेन्द्र दूबे, शिव कुमार पाण्डेय, राजमणि, सुनील, गया प्रसाद, बालिस्टर, बच्चूलाल आदि मौजूद रहे।