सिद्धार्थनगर : सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कटौती पर उपजिलाधिकारी से शिकायत
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चेतियवा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन में कटौती का मामला सामने आया है। यहां हितग्राहियों को मिलने वाले राशन में दुकान संचालक द्वारा कटौती की जा रही है। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें किराना कि दुकान से राशन खरीदना पड़ता है। पिछले बीते दिनों रामलौटन और जटाशंकर द्वारा उप जिलाधिकारी बांसी और पूर्ति निरीक्षक बांसी को शिकायती पत्र देकर कोटेदार द्वारा राशन कम देने और अंगूठा लगवाकर किसी और दिन अपने तराजू से कम राशन तौल कर दिये जाने कि बात से अवगत कराया था। वृहस्पतिवार को अपराह्न के समय पूर्ति निरीक्षक सुधा द्वारा मौके पर पहुंच कर सभी ग्रामीणों को बुलाया गया।
इसमें गांव की रहने वाली खातून,ममिना खातून, योगावती प्रभावती कुलदेवी, शान्ती,लाल दास,चिनगुद, मोतीराम, कौशल्या आदि राशनकार्ड धारकों का कहना था कि कोटेदार सभी लोगों से अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दे रहा है। आरोप लगाया कि कोटेदार आए दिन ऐसे ही काम करता है। पहले अंगूठा लगवा लेता है और बाद में अनाज वितरण में हीलाहवाली करता है। ग्रामीणों से पूर्ति निरीक्षक ने इनकी समस्याओं को लिखित लेते हुए। उचित कार्यवाही का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक सुधा से बात करने पर बताया कि रिपोर्ट को उपजिलाधिकारी बांसी को सौंप दी जायेगी।