चोरी की योजना बनाते समय 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार व चोरी करने के उपकरण व 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ हुआ बरामद
दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज हरेन्द्र कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में कैसरगंज पुलिस द्वारा 2 शातिर चोर कल्लू पुत्र बाबूराम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी पड़ी ताहा थाना जरवल रोड बहराइच , विजय निषाद उर्फ मनके पुत्र कृपाराम उम्र करीब 38 वर्ष निवासी भगहा थाना हरपुर जनपद बहराइच को चोरी करने की नियत से थाना कैसरगंज के चकपिहानी चौराहे से बरखुरद्वारापुर जाने वाले वाईपास मार्ग के पास दुकान की शटर तोड़ने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से चोरी करने के उपकरण (सब्बल, प्लास्टिक टार्च, शटर तोड़ने का औजार) व एक देशी तमंचा 12 बोर का तथा 02 की संख्या में जिन्दा कारतूस 12 बोर की बरामदगी होने पर फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 409/2024 धारा 313 BNS व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास का विवरण*
*अभियुक्त कल्लू पुत्र बाबूराम निवासी पट्टी ताहा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0-1045/2018 धारा 380/411 भादवि थाना चिनहट जनपद लखनऊ
2-मु0अ0स0-1046/2018 धारा 379/411 भादवि थाना चिनहट जनपद लखनऊ
3-मु0अ0स0-1049/2018 बारा 380/411 भादवि थाना चिनहट जनपद लखनऊ
4- मु0अ0स0-1075/2018 धारा 457/380/411 भादवि थाना बिनहट जनपद लखनऊ
5- मु0अ0स0-95/2017 धारा 457/380/411 भादवि थाना असन्दा जनपद बाराबंकी
6- मु0अ0स0-303/2016 चारा 457/380/411 भादवि थाना असन्दा जनपद बाराबंकी
7-मु0अ0स0-241/2016 धारा 457/380/411 भादवि बाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
8-मु0अ0स0-242/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना जेदपुर जनपद वाराबंकी
9- मु0अ0स0-243/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
10-मु0अ0स0-244/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
11-मु0अ0स0-245/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
12-मु0अ0स0-500/2018 धारा 457/388/411 भादवि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
13-मु0अ0स0-507/2018 धारा 380/411 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
14-मु0अ0स0-522/2018 धारा 41/411 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
तथा *विजय निषाव उर्फ ननके पुत्र कृपाराम निवासी भगहा थाना हजुरपुर जनपद बहराइच का आपराधिक इतिहास*
1-म०अ0स0-339/2019 धारा 380/411/454 भादवि थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ
2-मु0अ0स0-461/2019 धारा 380/411/457 भादवि थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ
3-मु0अ0स0-524/2019 धारा 380/457 भादवि थाना गुडम्वा जनपद लखनऊ
4- मु0अ0स0-644/2019 धारा 380/411/454 भादवि थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ
5- मु0अ0स0-753/2019 धारा 380/411/454 भादवि थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ
6- मु0अ0स0-95/2017 धारा 457/388/411 भादवि बाना असन्दा जनपद बाराबंकी
7- मु0अ0स0-303/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना असन्दा जनपद बाराबंकी
8-मु0अ0स0-241/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना जैदपर जनपद बाराबंकी
9-मु0अ0स0-242/2016 धारा 457/388/411 भादवि थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
10-मु0अ0स0-243/2016 बारा 457/380/411 भादवि बाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
11-मु0अ0स0-244/2016 धारा 457/380/411 भादवि थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
12-मु0अ0स0-245/2016 धारा 457/380/411 भादवि धाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
13-मु0अ0स0-500/2018 धारा 457/380/411 भावि थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
14-मु0अ0स0-507/2018 धारा 380/411 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
15-मु0अ0स0-522/2018 धारा 41/411 भादवि थाना रामनगर जनपद बाराबंकी | गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना कैसरगंज जनपद बहराइच , उ0नि0 बेचू प्रसाद गौड़ थाना कैसरंगज जनपद बहराइच,का0 विजय कुमार थाना कैसरगंज जनपद बहराइच ,का0 अचितानन्द तिवारी थाना कैसरगंज जनपद बहराइच, का० संदीप पटेल थाना कैसरगंज जनपद बहराइच शामिल रहे |