रामपुर : जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने नुमाइश ग्राउंड का किया स्थलीय निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा की उपस्थिति में नुमाइश ग्राउंड में बने हुनर हाट की दुकानों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट व सचिव को निर्देश दिये कि हुनर हाट में बनी दुकानों के जीणोद्धार का कार्य तत्काल पूर्ण करायें, जिससे इसका लाभ जनसामान्य को मिल सके। जिलाधिकारी ने हुनर हाट की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां साफ सफाई समय से कराने तथा पेड़ पौधों की देखभाल के लिए माली की तैनाती करने के लिए भी निर्देशित किया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि गत दिवस निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से टूटी हुई बाउंड्री की मरम्मत या नयी बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए थे, जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।